हमारे बारे में

रुरल न्यूज नेटवर्क गाँव-गिरांव की गतिविधियों को विश्व फ़लक तक पहुंचाने वाला देश का अनूठा जिला केन्द्रित प्रिन्ट और डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है।

आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर अपने और अपने परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाते। हम यह तय नहीं कर पाते कि वर्तमान और भविष्य के लिए क्या जरूरी है। भाग-दौड़ में कमाया धन भी सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाते और यह तक नहीं समझ पाते कि हमारी जिंदगी में खुशहाली क्यों नहीं है।

अक्सर हम सामाजिक प्राणी होने का बोध भी खो बैठते हैं और आस-पास हो रही घटनाओं से भी अनजान रहते हैं। मीडिया (प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक) का स्तर भी अक्सर हमारी जिज्ञासा को शांत करने में असफल रहता है।

इसी कमी को पूरा करने के लिए हमने THINK GLOBALLY, ACT LOCALLY के सूत्रवाक्य के साथ एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया है, जो शहरों के साथ-साथ गाँवों की सच्ची तस्वीर को वैश्विक स्तर पर पेश कर सके।

हमने पीसीएस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से एक जिला केंद्रित हिन्दी मासिक समाचार पत्रिका, न्यूज वेबसाइट और यूट्यूब चैनल ‘रुरल न्यूज नेटवर्क’ (ruralnewsnetwork.in) शुरू किया है। गोरखपुर जिले के विकास खंडों और गाँवों तक इसका नेटवर्क बना दिया गया है और जल्द ही इसे अन्य जिलों तक विस्तारित करने की योजना है।

हमें इस कार्य में मीडिया जगत और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है।

अपने ज़िले और उसके गांवों की खबरें जानने के, लिए जुड़े हमसे अभी